चमोली:जनपद के सभी हिस्सों में देर रात से ही जोरदार बारिश हो रही है. बारिश से कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग सिमली के पास और बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गुलाबकोटी के पास भारी मात्रा में मलबा आने से बाधित हो गया है. जिसके बाद गुलाबकोटी के पास वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग को खोल दिया गया है. जबकि सिमली में अभी मलबा हटाने का कार्य जारी है. साथ ही बरिश के कारण ऋषिगंगा का जलस्तर बढ़ रहा है, उससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
बारिश से चमोली के सभी इलाको में लोग परेशान हैं. जोशीमठ क्षेत्र में हुई तेज बारिश से ऋषिगंगा के उफान पर आने के कारण आसपास के गांवों के लोगों में डर बना हुआ है. बता दें कि, बारिश के दिनों में ऋषिगंगा का जलस्तर बढ़ रहा है, उससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. रैणी गांव सहित आसपास के ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. जलस्तर बढ़ते ही ग्रामीण जंगल की ओर भागने को मजबूर हैं.