उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारी बारिश से चमोली में कई सड़कें बंद, ऋषिगंगा का जलस्तर बढ़ने से डरे ग्रामीण - ऋषिगंगा का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण परेशान

चमोली में देर रात से ही जोरदार बारिश हो रही है. बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गुलाबकोटी के पास भारी मात्रा में मलबा आने से बाधित हो गया है. बरिश के कारण ऋषिगंगा का जलस्तर बढ़ रहा है, उससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

chamoli
chamoli

By

Published : Jun 12, 2021, 11:54 AM IST

Updated : Jun 12, 2021, 1:41 PM IST

चमोली:जनपद के सभी हिस्सों में देर रात से ही जोरदार बारिश हो रही है. बारिश से कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग सिमली के पास और बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गुलाबकोटी के पास भारी मात्रा में मलबा आने से बाधित हो गया है. जिसके बाद गुलाबकोटी के पास वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग को खोल दिया गया है. जबकि सिमली में अभी मलबा हटाने का कार्य जारी है. साथ ही बरिश के कारण ऋषिगंगा का जलस्तर बढ़ रहा है, उससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

बारिश से चमोली के सभी इलाको में लोग परेशान हैं. जोशीमठ क्षेत्र में हुई तेज बारिश से ऋषिगंगा के उफान पर आने के कारण आसपास के गांवों के लोगों में डर बना हुआ है. बता दें कि, बारिश के दिनों में ऋषिगंगा का जलस्तर बढ़ रहा है, उससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. रैणी गांव सहित आसपास के ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. जलस्तर बढ़ते ही ग्रामीण जंगल की ओर भागने को मजबूर हैं.

ऋषिगंगा का जलस्तर बढ़ने से डरे ग्रामीण.

वहीं, प्राकृतिक आपदा के मुहाने पर खड़े रैणी गांव के आसपास भूस्खलन बढ़ने और घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आने से लोग परेशान हैं. ग्रामीण कई बार शासन-प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जी रही है. जिससे ग्रामीणों में सरकार और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ रोष है.

पढ़ें:डोईवाला: बारिश-तूफान से भारी नुकसान, सैकड़ों पेड़ धराशायी

ग्रामीणों का कहना है जब आपदा आई थी तो सरकारी नुमाइंदों के द्वारा जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करने की बात कही गई थी. लेकिन आज जब गांव के लोग परेशानी में हैं तो कोई भी ग्रामीणों की सुध लेने वाला नहीं है.

Last Updated : Jun 12, 2021, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details