चमोलीः बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर लामबगड़ में पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आने से बाधित हो गया है. जिससे बदरीनाथ आने-जाने वाले यात्री हाईवे के दोनों ओर फंस गए हैं. यात्री अपने वाहनों के साथ हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, एनएच विभाग हाईवे को सुचारू करने में जुटा है.
बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ भूस्खलन जोन बीते कई सालों से नासूर बना हुआ है और हाईवे पर आवाजाही करने वाले राहगीरों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है. अरबों रुपये खर्च होने के बावजूद भी आज तक इसका स्थायी ट्रीटमेंट नहीं हो सका है. बरसात के सीजन में आए दिन यहां पर हाईवे बाधित होता है. जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.