चमोली:भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने माणा और नीती पहुंचकर भारत-चीन सीमा पर सेना चौकियों का हवाई निरीक्षण किया. तय कार्यक्रम के अनुसार, सुबह लगभग 11:50 बजे भारतीय थल सेनाध्यक्ष को बदरीनाथ धाम स्थित माणा के पास बने सेना के हैलीपेड पहुंचना था. इसके लिए हेलीपैड पर पूरी तैयारी भी कर ली गई थी. लेकिन नरवणे के हेलीकॉप्टर ने यहां पर लेंडिंग नहीं की. उन्होंने माणा गांव के आगे चीन सीमा की चौकियों पर लगभग 20 मिनट तक हवाई निरीक्षण किया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, थल सेना अध्यक्ष नरवणे ने नीती, मलारी और अग्रिम भारतीय सीमा चौकी रिमखिम का भी हवाई निरीक्षण किया.