चमोलीःतपोवन आपदा में टनल के अंदर फंसे लोगों के शव अब भी बरामद हो रहे हैं. राहत बचाव कर्मियों को टनल के अंदर सर्च अभियान में एक और शव बरामद हुआ है. अभी तक लापता 204 में से 74 लोगों के शव और 33 मानव अंग बरामद हो चुके हैं. जिसमें से अभी तक 43 (शवों और अंगों) की शिनाख्त हो चुकी है.
चमोली आपदाः टनल से एक और शव बरामद, अब तक 74 शव बरामद - चमोली में टनल के अंदर शव बरामद
चमोली आपदा में लापता लोगों के शव अभी भी बरामद हो रहे हैं. राहत बचाव कर्मियों को टनल के अंदर सर्च अभियान चलाते हुए एक और शव बरामद हुआ है. अब तक 74 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी: किशोर संप्रेक्षण गृह से 7 बच्चे फरार, तलाश में पुलिस
बता दें कि 7 फरवरी 2021 को तपोवन में आई भीषण आपदा के बाद रैणी गांव के पास स्थित ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट के ध्वस्त होने से मलवे में कई लोग जिंदा दफन हो गए थे. यहां तक की भारत चीन सीमा को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण रैणी पुल भी सैलाब में बह गया था. इतना ही नहीं ऋषिगंगा का सैलाब धौलीगंगा में मिलने के बाद भीषण जलप्रलय से पूरी तपोवन स्थित एनटीपीसी की परियोजना को नुकसान पहुंचाया था. इस आपदा में आज भी कई लोगों का पता नहीं चल पाया है.