चमोली:आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन में एनडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश आज भी कर रही है. गुरुवार को तपोवन टनल से एक और शव बरामद हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि रेस्क्यू स्थल पर जिला प्रशासन के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. वहीं शव मिलने के बाद एंबुलेंस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है.
चमोली आपदाः तपोवन टनल से एक और शव बरामद, अबतक 78 शव मिले, 47 की शिनाख्त हुई - चमोली आपदा अपडेट
चमोली आपदा में लापता लोगों की तलाश जारी है. गुरुवार को तपोवन टनल से एक और शव बरामद हुआ.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ पर अजीब-ओ-गरीब नजारा, कहीं धधक रहे जंगल तो कहीं भारी बर्फबारी
जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक चमोली आपदा में लापता 204 लोगों में से अब तक 78 लोगों के शव और 35 मानव अंग बरामद किए जा चुके हैं. जबकि 126 लोग अभी भी लापता हैं. अब तक मिले शवों में से 47 शवों की शिनाख्त हो चुकी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रेस्क्यू स्थल पर प्रशासन का कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं रहता है. साथ ही शव मिलने के बाद एंबुलेंस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है.