उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना जारी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना चमोली न्यूज

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद के सभी विकासखंडों में धरने पर बैठी हैं. कार्यकत्रियों का कहना है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तबतक वो अपना धरना जारी रखेंगी.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना चमोली न्यूज , anganwadi workers protest news chamoli
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और सहायिकाएं हड़ताल पर .

By

Published : Dec 29, 2019, 6:11 PM IST

चमोली :पिछले पांच दिनों से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद के सभी विकासखंडों में धरने पर डटी हैं. लेकिन अभीतक उनकी मांगों का कोई सकारात्मक समाधान होता नहीं दिख रहा है. ऐसे में प्रदर्शनकारियों में सरकार के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है. कार्यकत्रियों का कहना है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, उनका धरना जारी रहेगा.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और सहायिकाएं हड़ताल पर .

बता दें कि 24 दिसंबर को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रदर्शन के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां जिला परियोजना अधिकारी, बाल विकास कार्यालय और जनपद के 9 विकासखंडों के सभी तहसीलों पर धरने पर बैठी थी, लेकिन अभीतक उनकी मांगों को लेकर सरकार से कोई आश्वासन नहीं मिला है. ऐसे में अभी जनपद भर की करीब डेढ़ हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और सहायिकाएं अपने-अपने विकासखंडों की तहसीलों में धरने पर डटी हैं.

यह भी पढ़ें-पदोन्नति में आरक्षण बहाल करने की मांग को लेकर SC/ ST कर्मचारी मुखर, जताया विरोध

वहीं, संगठन की उपाध्यक्ष श्यामा नेगी का कहना है कि सरकार उनकी वेतन वृद्धि और अन्य मांगों पर कोई गौर नहीं कर रही है. जबकि. लंबे समय से वो अपनी मांगों को लेकर सरकार से पत्राचार करती आ रहीं हैं. उनका कहना है कि पूर्व में भी सरकार ने उनकी मांगों को लेकर महज कोरे आश्वासन ही दिये हैं. ऐसे में उन्होंने चेतवानी दी है कि जबतक उनकी मांगें मान नहीं ली जाती तबतक वो अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगी. अगर उन्हें अपनी मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन भी करना पड़े तो वो उससे पीछे नहीं हटेंगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details