उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: शिक्षक की अद्भुत कलाकारी, स्कूल दीवारों पर बनाईं खूबसूरत कलाकृतियां - चमोली शिक्षक पेंटिंग

घाट जीआईसी में कला शिक्षक वासुदेव अपनी प्रतिभा से स्कूल की खंडहर दीवारों को सुंदर बनाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने दीवारों पर सुंदर-सुंदर कलाकृतियां उकेरी हैं जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

Chamoli Teacher Painting
Chamoli Teacher Painting

By

Published : Dec 31, 2019, 9:22 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 7:19 PM IST

चमोली:कुछ लोग अपनी जिम्मेदारियों से भागते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी जिम्मेदारी के साथ ही कुछ ऐसा कर जाते हैं जो समाज में अलग ही पहचान बना देता है. उन्हीं में से एक हैं शिक्षक वासुदेव रौतियाल. जो इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं.

कला शिक्षक ने स्कूल के दीवारों पर उकेरी खूबसूरत कलाकृतियां.

जनपद के घाट ब्लॉक के जीआईसी के कला के शिक्षक वासुदेव रौतियाल ने जर्जर हो चुकी इमारत की दीवारों पर पेंटिंग की है. ये खूबसूरत नजारे किसी जंगल के नहीं है और न ही कोई टाइगर जंगल में आराम फरमा रहा है. ये तो बस तस्वीरें हैं, जिसे कुछ इस तरह दीवारों पर उकेरे गया है कि अगर इनमें जान फूंक दी जाए तो ये तस्वीरें बोल उठेंगी.

पढ़ें- नए साल से सरकारी अस्पतालों में इलाज होगा महंगा, दून अस्पताल में मिलेगी रियायत

कॉलेज की जिन दीवारों की ओर की छात्र कभी देखने से भी कतराते थे, वही दीवारें अब सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. स्कूल में आने वाले लोग दीवारों पर बनी ज्ञानवर्धक चीजों को उत्सुकता के साथ देखते हैं.

Last Updated : Jan 4, 2020, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details