उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली: लॉकडाउन का उलंघन करने वालों के खिलाफ होगा मुकदमा दर्ज - कोरोना सूरक्षित

थराली में कोरोना के कारण प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है. थराली थानाध्यक्ष का कहना है कि लॉकडाउन का उलंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

tharali news
प्रशासन सख्त

By

Published : Mar 24, 2020, 11:41 PM IST

थराली: प्रदेश भर में कोरोना का असर दिखने को मिल रहा है. उत्तराखंड सरकार ने नियमों में सख्ती करते हुए आवश्यक सेवाओं को सुबह सात बजे से 10 बजे तक ही सुचारू रखने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद आज सुबह सात बजे से ही बैंकिंग जैसी सुविधाओं के लिए तमाम बैंक खुल गए.

वहीं, लॉकडाउन के पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन पुलिस बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों से सख्ती से पेश आयी. वहीं, पुलिस और तहसील प्रशासन द्वारा बाजार क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं में खाद्यान्न और सब्जी की दूकान 10 बजे ही बन्द करा दिया गया.

थराली में प्रशासन सख्त.

थराली बाजार क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर भी पुलिसकर्मियों द्वारा गश्त जारी रही. हालांकि पहले दिन की ही तरह आज दूसरे दिन भी कतिपय वाहन सड़क पर फर्राटा भरते और सवारियां ढोते नजर आए. लेकिन थराली देवाल तिराहे पर कर्णप्रयाग की ओर से आने जाने वाहनों की चेकिंग की गई. वहीं पूछताछ करने के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने दिया.

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ः लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस ने दिखाई सख्ती, सड़कें हो गयी पूरी तरह खाली

वहीं थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला ने बताया है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ अब कार्रवाई भी की जा रही है. अगर लोग अब भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आए तो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनके वाहन भी सीज किए जायेंगे.

थराली के उपजिलाधिकारी किशन सिंह नेगी का कहना है कि आवश्यक सेवाओं के लिए ही पूछताछ के बाद लोगों को बाहर निकालने दिया जा रहा है. बाहर से आने वाले लोगो की स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग को मुस्तैद रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details