थराली: प्रदेश भर में कोरोना का असर दिखने को मिल रहा है. उत्तराखंड सरकार ने नियमों में सख्ती करते हुए आवश्यक सेवाओं को सुबह सात बजे से 10 बजे तक ही सुचारू रखने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद आज सुबह सात बजे से ही बैंकिंग जैसी सुविधाओं के लिए तमाम बैंक खुल गए.
वहीं, लॉकडाउन के पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन पुलिस बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों से सख्ती से पेश आयी. वहीं, पुलिस और तहसील प्रशासन द्वारा बाजार क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं में खाद्यान्न और सब्जी की दूकान 10 बजे ही बन्द करा दिया गया.
थराली बाजार क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर भी पुलिसकर्मियों द्वारा गश्त जारी रही. हालांकि पहले दिन की ही तरह आज दूसरे दिन भी कतिपय वाहन सड़क पर फर्राटा भरते और सवारियां ढोते नजर आए. लेकिन थराली देवाल तिराहे पर कर्णप्रयाग की ओर से आने जाने वाहनों की चेकिंग की गई. वहीं पूछताछ करने के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने दिया.