उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोलीः विद्युत परियोजना के प्रभावितों के घरों पर चली JCB, ग्रामीणों ने किया विरोध - विद्युत परियोजना से प्रभावित हाट गांव के मकानों पर चली जेसीबी

जल विद्युत परियोजना से प्रभावित चमोली के हाट गांव के मकानों को प्रशासन ने ध्वस्त किया. इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया. इस दौरान पुलिस ने विरोध कर रहे कई ग्रामीणों को हिरासत में भी लिया.

chamoli
चमोली

By

Published : Sep 22, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 7:51 PM IST

चमोलीःजिला प्रशासन द्वारापीपलकोटी के पास अलकनंदा नदी पर निर्माणाधीन 440 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना से प्रभावित गांव हाट में परियोजना द्वारा अधिगृहीत ग्रामीणों के भवन को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा. प्रभावित ग्रामीणों ने इसका जबरदस्त विरोध किया. पुलिस बल ने ग्रामीणों को अलग-अलग स्थानों पर ही रोक दिया और गांव में नहीं जाने दिया. ग्रामीणों ने टीएचडीसी, पुलिस विभाग और जिला प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया.

गांव हाट में परियोजना द्वारा अधिगृहीत ग्रामीणों के भवन को ध्वस्त करने की कार्रवाई के दौरान ध्वस्तीकरण टीम और ग्रामीणों के बीच नोक-झोंक भी हुई. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने ग्राम प्रधान राजेंद्र हटवाल, जेष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल, युवक मंगल दल के अध्यक्ष अमित गैरोला और कृष्ण हटवाल को हिरासत में लिया और जिला मुख्यालय पहुंची. इस दौरान ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चलती रही. गांव के लोगों को भी गांव नहीं जाने दिया गया.

विद्युत परियोजना के प्रभावितों के घरों पर चली JCB

ये भी पढ़ेंः लक्सर में किसानों की महापंचायत, BKU ने 27 सितंबर को भारत बंद का किया आह्वान

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुबह 6.30 से शुरू हुई. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया लेकिन पुलिस व प्रशासन के आगे ग्रामीणों की एक नहीं चली.

Last Updated : Sep 22, 2021, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details