उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली: गुलदार ने पांच साल के बच्चे को बनाया निवाला - थराली न्यूज

गुलदार ने 5 साल के बच्चे को मार डाला. उसका शव जंगल में पड़ा मिला. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई है.

थराली
थराली

By

Published : May 29, 2020, 1:08 PM IST

थराली:नारायणबगड़ विकास खंड में गुलदार के आतंक से लोग डरे हुए हैं. मलतुरा के पास गुलदार ने पांच साल के एक बच्चे को अपना शिकार बनाया है. बच्चा त्यूला गांव का रहने वाला था. बच्चे का शव जंगल में पड़ा हुआ मिला है.

जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार देर रात की है. रात को करीब आठ बजे बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था, तभी गुलदार उसे उठाकर ले गया है. ग्रामीणों ने रात को खोजबीन की तो बच्चे का शव जंगल के रास्ते पर पड़ा हुआ मिला.

पढ़ें-कबाड़ी के गोदाम में लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. वन क्षेत्राधिकारी भगवान सिंह परमार ने कहा कि बच्चे के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा. वहीं क्षेत्र में गुलदार के आतंक को देखते हुए गांव में गश्त भी बढ़ाई जाएगी. .

ABOUT THE AUTHOR

...view details