उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला योजना समिति बैठक में 44 करोड़ अनुमोदित, प्रभारी मंत्री ने दिए शत-प्रतिशत बजट खर्च करने के निर्देश

जिला योजना की समिति बैठक में चमोली के विकास कार्यों के लिए 44 करोड़ 90 लाख का बजट अनुमोदित किया गया है. पिछले साल की तुलना में ये बजट 4 करोड़ 90 लाख रुपये ज्यादा है.

जिला योजना की समिति बैठक.

By

Published : Jun 28, 2019, 12:29 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 12:39 PM IST

चमोली:जिला सभागार में योजना समिति की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान चमोली के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिला योजना के तहत 44 करोड़ 90 लाख रुपये अनुमोदित किया. मंत्री ने अनुमोदित बजट को शत-प्रतिशत खर्च करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए.

चमोली योजना समिति बैठक में 44 करोड़ अनुमोदित.

चमोली प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए चमोली के विभिन्न विकास योजनाओं को पूरा करने के लिए ये स्वीकृत किया है. 44 करोड़ 90 लाख के बजट में से इस बार लोनिवि और शिक्षा विभाग को सर्वाधिक बजट दिया गया है. दोनों विभागों के लिए आठ-आठ करोड़ का बजट स्वीकृत किया है.

पढ़ें-कॉर्बेट में मिला 20 लाख साल पुराना जीवाश्म, शासन को भेजा संग्राहलय खोलने का प्रस्ताव

साथ ही जनपद में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अतिरिक्त अन्य मंदिरों के अनुरक्षण के लिए भी बजट का प्रावधान किया है. बताया गया है कि बदरीनाथ हाई-वे पर स्थित गरुड़ गंगा मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 5 लाख की धनराशि दी गई है.

सहकारिता मंत्री और चमोली के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिला योजना बैठक के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाने को लेकर जोर दिया.

Last Updated : Jun 28, 2019, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details