चमोली:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. जनपद में सोमवार को कोरोना के 177 नए मामले सामने आए. घाट ब्लॉक में 57, कर्णप्रयाग में 49, थराली में 19, नारायणबगड व जोशीमठ से 14-14, गोपेश्वर में 13, चमोली में 6, पोखरी में 3 तथा देवाल में 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है. जिले में अब तक 4238 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, हालांकि इसमें से 3533 लोग ठीक हो चुके है. 650 अभी एक्टिव केस हैं. घाट क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए घाट के ग्रामीण व्यापार संघ ने भी स्वयं 2 बजे बाद बाजार बन्दी का निर्णय लिया है. बता दें, कोरोना को लेकर जो गाइडलाइन पूर्व में जारी की गई थी. उस गाईडलाईन में 2 बजे बाद ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों की बंदी को लेकर कुछ स्पष्ठ नहीं था.
घाट ब्लाक के कुरूड़ गांव के पास 127-प्रादेशिक सेना बटालियन गढ़वाल राइफल कैंप में कोविड के 45 मामले सामने आने पर जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में पूरे कैंप को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है. यहां पर पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा.