उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर, दून मेडिकल कॉलेज में बन रहे सबसे हाईटेक ऑपरेशन थिएटर - हाइटेक ऑपरेशन थिएटर

राजधानी में अब हाईटेक ऑपरेशन थिएटर की सुविधा भी जल्द मरीजों को मिल सकेगी. यहां मरीजों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सुविधा मिल पाएगी. यह हाईटेक ऑपरेशन थिएटर दून मेडिकल कॉलेज में बनाया जाने वाला है.

दून मेडिकल कॉलेज में बनेगा हाईटेक ऑपरेशन थिएटर.

By

Published : Jul 20, 2019, 3:02 PM IST

देहरादून: अब उत्तराखंड में भी हाईटेक ऑपरेशन थिएटर की सुविधा जल्द मरीजों को मिल सकेगी. दून मेडिकल कॉलेज में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर तैयार किए जा रहे हैं, जो अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होंगे. जिसमें गंभीर से गंभीर बीमारियों का ऑपरेशन किया जा सकेगा.

थिएटर के निर्माण को लेकर फिलहाल देरी हो रही है, लेकिन प्लान के अनुसार मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थिएटर बेहद अत्याधुनिक होंगे. यहां मरीजों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेंगी. प्रदेश के दून मेडिकल कॉलेज में बनाया जाने वाला ऑपरेशन थिएटर खासा सुविधाओं से लैस होगा. मेडिकल कॉलेज के ओटी ब्लॉक में करीब 6 ऐसे ऑपरेशन थिएटर तैयार किए जा रहे हैं जो मॉड्यूलर ओटी होंगे.

मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर ऐसे ओटी को कहते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करते हैं. ऐसे ऑपरेशन थिएटर में सभी अत्याधुनिक उपकरण मौजूद होते हैं और मानकों के लिहाज से यहां चिकित्सा सुविधा मरीजों को दी जाती है.

मरीजों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सुविधा मिल पाएगी.

मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन थिएटर का एक अलग ब्लॉक बनाया जा रहा है. इस ब्लॉक में करीब 10 ऑपरेशन थिएटर तैयार होंगे. कुल 6 ऑपरेशन थिएटर को हाईटेक बनाया जाएगा ताकि यहां मरीजों को अत्याधुनिक सुविधा का लाभ मिल सके.

यह भी पढ़े-CBI के बराबर वेतन पाते हैं उत्तराखंड के इंस्पेक्टर और दारोगा, अब CM करने जा रहे कटौती

दून मेडिकल कॉलेज में अभी ऑपरेशन थिएटर बनने में समय लगेगा . इसके लिए अभी फिलहाल कुछ और बजट की जरूरत महसूस की जा रही है. तय योजना के अनुसार अगर ऑपरेशन थिएटर तैयार किए जाते हैं तो आने वाले दिनों में प्रदेश के मरीजों को बाहर नहीं जाना होगा और राज्य में ही बेहतर सुविधा युक्त ऑपरेशन थिएटर का लाभ उन्हें मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details