उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

28 फरवरी को उत्तराखंड दौरे पर आएंगी उमा भारती, संवाद कार्यक्रम  में लेंगी हिस्सा - हरिद्वार

28 फरवरी को केंद्रीय मंत्री उमा भारती उत्तराखण्ड दौरे पर आ रही हैं. अपने दौरे में सबसे पहले उमा भारती धर्मनगरी पहुंचेंगी

उत्तराखण्ड दौरे पर आएंगी उमा भारती

By

Published : Feb 26, 2019, 5:15 AM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. लोकसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने को लेकर बीजेपी के हेवीवेट नेताओं के उत्तराखंड दौरे लगातार जारी हैं. इसी कड़ी 28 फरवरी को केंद्रीय मंत्री उमा भारती उत्तराखण्ड दौरे पर आ रही हैं. अपने दौरे में सबसे पहले उमा भारती धर्मनगरी पहुंचेंगी. जहां वे भाजपा के संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.

बीजेपी की फायर फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री 28 फरवरी को उत्तराखंड दौरे पर आ रही हैं. उमा भारती सबसे पहले हरिद्वार में बीजेपी के संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेगी. जहां वे पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देंगी. साथ ही संवाद कार्यक्रम में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा.

हरिद्वार में संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद उमा भारती 1 मार्च को देहरादून आएंगी. जहां उमा भारती पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details