उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल देहरादून आने का है प्लान तो एक बार जरूर देख लें ये रूट चार्ट, नहीं तो हो जाएगी परेशानी - ट्रैफिक प्लान

युवा उत्तराखंड उद्यमिता एव रोजगार की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने रूट और  पार्किंग व्यवस्था निर्धारित कर दी है. शहर में बाहर से आने वाले वाहनों के रूट पुलिस ने डायवर्ट कर दिये हैं. जिसके तहत रिस्पना, थानों, चकराता रोड, आशारोड़ी और राजपुर रोड से आने वाले वाहनों को लिए अलग रूट तय किया गया है

रूट किया गया डायवर्ट.

By

Published : Mar 5, 2019, 8:22 PM IST

देहरादून: परेड ग्राउंड में 6 और 7 मार्च को युवा उत्तराखंड उद्यमिता एवं रोजगार की ओर से कार्यक्रम अयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में लगभग 10 हजार युवाओं के आने की उम्मीद है. जिसके चलते दून पुलिस ने इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके लिए परेड ग्राउंड में आने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किये गए हैं. साथ ही पार्किंग के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है. दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भीड़ कंट्रोल करना पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती होगी.

रूट किया गया डायवर्ट.

युवा उत्तराखंड उद्यमिता एव रोजगार की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने रूट और पार्किंग व्यवस्था निर्धारित कर दी है. शहर में बाहर से आने वाले वाहनों के रूट पुलिस ने डायवर्ट कर दिये हैं. जिसके तहत रिस्पना, थानों, चकराता रोड, आशारोड़ी और राजपुर रोड से आने वाले वाहनों को लिए अलग रूट तय किया गया है. साथ ही चारपहिया वाहनों के लिए पवेलियन ग्राउंड, डूंगा हाउस और दून क्लब में पार्किग की व्यवस्था की गई है. दुपहिया वाहनों के लिए लैंसडाउन चौक पर पार्किंग निर्धारित की गई है. पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से लगभग 10 हजार युवा शामिल होंगे. जिसके चलते पुलिस ने अपनी कमर कस ली है.


कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक कंट्रोल के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस ने बाहर से आने वाले वाहनों के रूट को डायवर्ट किया है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भीड़ को देखते हुए हर इलाके के लिए अलग से अधिकारी तैनात किये जाएंगे. बाहर से आने वाले छात्रों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है. साथ ट्रैफिक व्यवस्था कंट्रोल करने के लिए चौक-चोराहों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details