उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदलेगा उत्तराखंड का मौसम, पांच जिलों में ओलावृष्टि की संभावना, यहां होगी बारिश - फसल

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी लेटिन के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में ज्यादा ओले गिर सकते हैं.

उत्तराखंड मौसम

By

Published : Apr 12, 2019, 8:37 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर किसानों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 5 जिलों में अगले 24 घंटों को दौरान ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, राजधानी देहरादून और उसके आस-पास के इलाके में हल्के बादल छा सकते हैं.

पढ़ें- पहली बार गंगोत्री धाम में बनाया गया पोलिंग बूथ, संत समाज ने जताई खुशी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी लेटिन के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में ज्यादा ओले गिर सकते हैं. वहीं, अन्य क्षेत्रों में बादल छाय रहने का साथ बूंदाबांदी होने की उम्मीद है. हालांकि गुरुवार को मतदान के दिन राजधानी देहरादून समेत अन्य जिलों में मौसम साफ रहा.

उत्तराखंड के मैदानी इलाके में यदि मौसम खराब होता है तो इसका सीधा असर किसान पर पड़ेगा क्योंकि प्रदेश खेतों में गेहूं की फसल तैयार खड़ी है. यदि इस दौरान बारिश होती है तो गेहूं की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details