देहरादून: मंगलवार से रमजान शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर रहेगा. जिससे की रमजान में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो. रमजान के पूरे महीने सूचना तंत्र एक्टिव रहेगा. ताकि किसी भी तरह की सूचना आने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. वहीं, एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कहा कि सूचना तंत्र को 24 घंटे सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.
पढ़ें:BJP नेताओं ने संभाली दूसरे राज्यों में चुनाव की कमान, सनी देओल को जिताने पंजाब पहुंचे निशंक
बता दें कि एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए थे. इस शांति समिति बैठक में सभी समुदाय के प्रतिनिधियों को आपसी प्रेम और सौहार्द्र पूर्ण माहौल में रमजान महीने और ईद-उल-फितर त्योहार को संपन्न कराने की अपील की गई थी.
रमजान को लेकर सतर्क हुआ पुलिस प्रशासन. वहीं, एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कहा कि रमजान के महीने को देखते हुए सभी अधिकारियों की बैठक की गई थी. बैठक में सभी अधिकारियों को तराबी की जगह का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया था. साथ ही सूचना तंत्र को भी सजग रहने के कहा गया है.