देहरादून: बीती 18 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ पहुंच कर गुफा में ध्यान लगाया था. जिसके बाद से ही ये ध्यान गुफा देश और विदेशों में चर्चा का केंद्र बन गई. जिसे देखते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम ने केदारनाथ की इस ध्यान गुफा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. साथ ही गढ़वाल मंडल विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि ऐसी ही कुछ गुफाएं और भी खोजी जाएंगी. जिससे की देश-विदेश के लोग यहां आकर मेडिटेशन कर सकें. इसके अलावा चारों धामों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए चार धाम विकास परिषद ने कई अहम फैसले लिए हैं.
मामले की जानकारी देते हुए चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिवप्रसाद ममगांई ने बताया कि अन्य धामों में भी केदारनाथ की तर्ज पर ध्यान गुफाएं तलाशी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड को पूरे विश्व पटल पर प्रचारित किया है, उससे आने वाले समय में यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने वाली है.
पढ़ें-सूरत कांड से भी नहीं लिया सबक, हल्द्वानी में कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा राम भरोसे
शिवप्रसाद ममगांई ने कहा कि बदरीनाथ में आम श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए वीवीआईपी और वीआईपी की कतार में कटौती करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर सकें इसके लिए मंदिर समिति को निर्देशित कर दिया गया है. इसके अलावा चारों धामों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है.