उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जून से आरंभ होगी नए राशन कार्ड बनने की प्रक्रिया, हजारों लोगों को मिलेगा लाभ

जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जून माह से राशन कार्ड का नवीनीकरण शुरू कर दिया जाएगा. इस दौरान अंत्योदय योजना के तहत 15,000 राशन कार्ड बनाए जाएंगे.

राशन कार्ड

By

Published : Apr 30, 2019, 12:07 AM IST

देहरादूनः अगर आप भी पिछले 3 महीनों से राशन कार्ड के नवीनीकरण और राशन कार्ड बनवाने के लिए खाद्य पूर्ति विभाग के चक्कर काट रहे हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. दरअसल प्रदेश में जून माह से केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित सभी खाद्यान्न योजनाओं के राशन कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे.

जून से प्रारंभ होगी नए राशन कार्ड बनने की प्रक्रिया.

बता दें कि आगामी जून माह से केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित खाद्यान्न योजना के राशन कार्ड का नवीनीकरण शुरू होने जा रहा है. इससे लोगों को नए राशन कार्ड तो जारी हो ही सकेंगे. साथ ही राशन कार्ड के खोने या फटने की स्थिति में भी उपभोक्ताओं को डुप्लीकेट राशन कार्ड जारी हो पाएंगे.


दरअसल प्रत्येक 5 वर्ष में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित खाद्यान योजनाओं के राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जाता है. अंतिम बार मार्च 2014 में नए राशन कार्ड का नवीनीकरण किया गया था. ऐसे में क्योंकि अब 5 साल पूरे हो चुके हैं, इसलिए राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है.

वहीं दूसरी तरफ चुनाव आचार संहिता लगने की वजह से भी शासन की ओर से राशन कार्डों के नवीनीकरण के आदेश जारी नहीं किए गए हैं.
जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जून माह से राशन कार्ड का नवीनीकरण शुरू कर दिया जाएगा.

इस दौरान अंत्योदय योजना के तहत 15,000 राशन कार्ड बनाए जाएंगे. वहीं शेष प्राथमिक परिवार योजना के तहत केंद्र से निर्धारित 9 लाख 55 हजार यूनिट के राशन कार्ड बनाए जाएंगे. इसके अलावा बीपीएल श्रेणी के लोगों के कार्ड भी जून माह से जारी होने शुरू हो जाएंगे. इसके लिए कोई संख्या निर्धारित नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details