उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सूबे में फिर भिगोएगी बारिश की फुहारें, गर्मी से मिलेगी निजात - मौसम न्यूज

कल प्रदेश के कई जनपदों में मौसम खुशनुमा बना रहेगा. मौसम निदेशक ने बताया कि आज देर शाम और 13 अप्रैल की सुबह से ही प्रदेश के कुछ मैदानी और पहाड़ी जनपदों में मौसम के मिजाज बदल सकता है.

मौसम का मिजाज बदल जाएगा

By

Published : Apr 12, 2019, 9:26 PM IST


देहरादूनः प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज कुछ बदल जाएगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी देहरादून समेत कई जनपदों में देर शाम हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं, कल प्रदेश के कई जनपदों में मौसम खुशनुमा बना रहेगा. मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम और 13 अप्रैल की सुबह से ही प्रदेश के कुछ मैदानी और पहाड़ी जनपदों में मौसम के मिजाज बदल सकता है.

इस दौरान इन इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी पूरी संभावना है. वहीं, 14 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक मौसम एक बार फिर साफ रहेगा, लेकिन 16 अप्रैल से प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश और अंधड़ की पूरी संभावना है.

राज्य में मौसम फिर लेगा करवट.


बहरहाल, मौसम में आने वाले बदलाव से प्रदेशवासियों को गर्मियों से कुछ राहत जरूर मिलेगी, लेकिन 14 अप्रैल से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ेंःहरिद्वार लोकसभा के ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, जानें वजह

वर्तमान में राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है, वहीं, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details