देहरादून: बीती 13 फरवरी को इंदिरा कॉलोनी से एक नाबालिग प्रेमी जोड़ा घर से लापता हो गया था. जिसकी तलास में पुलिस लगातार प्रयासरत थी. सोमवार को उत्तराखंड एसडीआरएफ की टीम ने हरियाणा के यमुनानगर रेगुलेटर बैराज से लापता युवक का शव बरामद किया. जबिक दो दिन पहले नाबालिग युवती का शव सहारनपुर के मिर्जापुर खारा पावर स्टेशन से बरामद कर लिया गया था. बताया जा रहा है कि लापता प्रेमी युगल एक ही स्कूल में पढ़ता था. परिजनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने इनकी खोजबीन शुरू की थी.
वसंत विहार थाना प्रभारी हेमेंद्र खंडूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 13 को इंदिरा कॉलोनी के रहने वाला एक नाबालिग प्रेमी युगल घर लापता हुये थे. उसी दिन देर शाम विकासनगर के कुल्हाल पावर प्लांट कीनहर के किनारे दोनों की स्कूटी बरामद हुई थी. जिसके बाद से लगातार पुलिस और एसडीआरएफ सर्चिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस ने मामले की छानबीन के लिए इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी देखा. लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा