देहरादून: बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़ित महिला आज भी इंसाफ का इंतजार कर रही है. कई महीने बीत जाने के बाद भी पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. इसके उलट मामले में यौन शोषण के आरोपी संजय कुमार को सरकार के नजदीकी होने का फायदा मिल रहा है. ईटीवी भारत के साथ फोन पर हुई बातचीत में पीड़ित महिला ने खुलकर अपनी पीड़ा बयां की.
गौरतलब है कि नवंबर 2018 में एक महिला ने भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय कुमार पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन आज 7 महीने बीत जाने के बाद भी महिला को इंसाफ नहीं मिला है. हालांकि पुलिस ने इस बहुचर्चित मीटू प्रकरण में भाजपा के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री संजय कुमार के खिलाफ यौन उत्पीड़न की धारा में चार्जशीट दाखिल कर दी थी. जिसके बाद विवेचना में दुष्कर्म की पुष्टि न होने पर संबंधित धारा को हटा दिया गया था.
पढ़ें-ऊर्जा के क्षेत्र में उतरा इंडियन ऑयल, 64 लाख की लागत से लगाया सोलर प्लांट
जिसके बाद पीड़िता ने कहा था कि संजय कुमार को सरकार से उनकी नजदीकियों का फायदा मिल रहा है. फोन पर ईटीवी भारत के साथ हुई बातचीत में पीड़ित महिला ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि इतना समय बीत जाने के बाद भी इंसाफ के लिए भटक रही हैं. इस दौरान पीड़िता की तरफ से पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए.