उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10 महीने पहले ही हुई थी शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की लव मैरिज, तीन बहनों के थे अकेले भाई

2018 में शहीद की लव मैरिज हुई थी. उनकी पत्नी नितिका का परिवार दिल्ली में रहता है. नितिका आज सुबह ही ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. शहीद की मां सरोज दिल की मरीज हैं इसलिये उन्हें अभीतक ये जानकारी नहीं दी गई है.

शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल

By

Published : Feb 18, 2019, 2:22 PM IST

देहरादून:जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए आज सेना के चार और जवान शहीद हो गए हैं, जिसमें से एक मेजर रैंक के अधिकारी थे. मेजर का नाम विभूति कुमार ढौंडियाल है, जो देहरादून के ही रहने वाले थे. विभूति ढौंडियाल की 10 महीने पहले ही शादी हुई थी. उनकी पत्नी नितिका कश्मीरी पंडित हैं.

पढ़ें-कश्मीरी छात्रा की आपत्तिजनक पोस्ट, DG बोले-शांति से पढ़ाई कर रहे छात्रों को सुरक्षा प्रदान करेगी पुलिस

मेजर ढौंडियाल के शहादत की खबर आते ही उनके देहरादून नेश्विवला रोड स्थित आवास 86 डंगवाल मार्ग पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. 2018 में शहीद की लव मैरिज हुई थी. उनकी पत्नी नितिका का परिवार दिल्ली में रहता है. नितिका आज सुबह ही ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. शहीद की मां सरोज दिल की मरीज हैं इसलिये उन्हें अभीतक ये जानकारी नहीं दी गई है.

पढ़ें-अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा हटाने पर क्या कहा बीजपी के नेताओं ने, आइए जानते हैं...

पड़ोस में रहने वाले उनके परिचितों ने बताया कि वह अपनी शादी से बेहद खुश थे. दो माह पहले ही शहीद ढौंडियाल छुट्टी पर घर आए थे. वह बेहद मिलनसार व्यक्ति थे. बता दें कि मेजर विभूति घर के इकलौते बेटे थे, वो तीन बहनों में अकेले भाई थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details