उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राम मंदिर को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने RSS और BJP पर साधा निशाना, कहा- जनता को लॉलीपॉप दे रही है बीजेपी - आरएसएस

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल के सदस्यों ने बताया कि प्रवीण तोगड़िया के नेतृत्व में आगामी 9 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद देश को एक नया राजनीतिक विकल्प देने जा रही है. जिसका मुख्य उद्देश्य है कि अयोध्या में राम, किसानों को दाम, और युवाओं को काम देना होगा.

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने साधा BJP पर निशाना.

By

Published : Feb 8, 2019, 5:45 AM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा चर्चाओं में है. कांग्रेस के बाद अब अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल ने भी राम मंदिर मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने कहा कि राम मंदिर के नाम पर भाजपा जनता को लॉलीपॉप देने का काम कर रही है. राम मंदिर पर भाजपा जनता को गुमराह करने में लगी हुई है.

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने साधा BJP पर निशाना.


देहरादून के प्रेस क्लब में मीडिया से मुखातिब होते हुए करते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल के सदस्यों ने बताया कि प्रवीण तोगड़िया के नेतृत्व में आगामी 9 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद देश को एक नया राजनीतिक विकल्प देने जा रही है. जिसका मुख्य उद्देश्य है कि अयोध्या में राम, किसानों को दाम, और युवाओं को काम देना होगा.

आरएसएस के उत्तराखंड प्रवास पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भागवत को ये बताना चाहिए कि आखिर राम मंदिर कब बनेगा? केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के सदस्यों ने कहा कि सत्ता पर आसीन भाजपा सरकार को 5 साल बीत जाने के बाद भी संसद में राम मंदिर निर्माण के लिए कोई कानून नहीं ला पाई. उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट के माध्यम से ही रास्ता निकलना था तो बीजेपी ने 1984 में सोमनाथ से रथ यात्रा आखिर क्यों निकाली थी? आखिर क्यों नहीं संसद से सुप्रीम कोर्ट तक मार्च किया था?

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल के सदस्यों ने कहा कि 1980 से लेकर आज तक बीजेपी और आरएसएस भगवान राम के नाम पर हिंदुओं को छलते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को राम की याद तब आती है जब उन्हें सत्ता में आना होता है. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा एक राजनीतिक विकल्प तैयार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details