देहरादून: राजपुर रोड पर स्थित वन मुख्यालय में दो दिवसीय कंजरवेटर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में केम्पा, नमामि गंगे सहित कई अन्य प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस रिपोर्ट की समीक्षा की गई. वहीं, प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने कहा कि मानव-वन्यजीव संघर्ष को लेकर अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
गौरतलब है कि राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित वन मुख्यालय में वन विभाग के आला अधिकारी तमाम योजनाओं और सीजनल तैयारियों को लेकर समीक्षा कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रमुख वन संरक्षक की अध्यक्षता में कंजरवेटर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें वनाग्नि को लेकर प्रदेश में चल रहे हालातों पर चर्चा की गई. साथ ही वनाग्नि को लेकर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया गया.