उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किट्टी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, करोड़ों की ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार - देहरादून न्यूज

कोतवाली नगर पुलिस ने किट्टी से करोड़ों रुपए गबन करके फरार चल रही देहरादून निवासी महिला पूनम कौर को कहचरी के पास से गिरफ्तार किया. महिला को न्यायालय में पेश कर जिला कारागार भेजा गया.

महिला गिरफ्तार

By

Published : Jun 13, 2019, 11:23 PM IST

Updated : Jun 13, 2019, 11:32 PM IST

देहरादूनः राजधानी में पिछले दिनों एक के बाद एक किट्टी संचालक लोगों के करोड़ों रुपए ठग कर फरार हो गए थे. मामले में अब जिला पुलिस द्वारा किट्टी संचालकों की गिरफ्तारियां शुरू हो गईं हैं. पुलिस कुछ दिन पहले करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले दम्पति को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसी क्रम में गुरुवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस ने किट्टी से करोड़ों रुपए गबन करके फरार चल रही देहरादून निवासी महिला पूनम कौर को कहचरी के पास से गिरफ्तार किया. आरोपी महिला को न्यायालय में पेश कर जिला कारागार भेजा गया.

आरोपी महिला पूनम कौर किट्टी के नाम पर 400-500 लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी कर शहर से भागकर दिल्ली चली गई थी. आरोपी पूनम पिछले चार साल से किट्टी का काम कर रही है. साथ ही पुलिस द्वारा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है.

6 मई को पलटन बाजार निवासी शालिनी वर्मा ने नगर कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई. इसमें शालिनी ने बताया कि पूनम ने उनसे कहा था कि वो और पति किट्टी का काम करते हैं. यदि आप हमारे पास किट्टी डालोगे तो उस पर उसको अच्छा रिटर्न मिलेगा. धीरे धीरे इनके द्वारा कुछ किट्टियां पूनम के पास जमा की जाने लगीं.

यह भी पढ़ेंःगंगा दशहरा पर टेंपो चालकों की इस हरकत से परेशान हुए गर्जिया मंदिर जाने वाले भक्त

कुछ समय तक पूनम द्वारा अच्छा रिटर्न दिया गया, जिसे देखकर लोग अपना अधिक से अधिक पैसे जमा कराने लगे. वहीं शिकायतकर्ता की कुछ किट्टियां पूरी होने पर पैसे मांगने पर पूनम टालमटोल करने लगी. बाद में पूनम ने बताया कि बिजनेस में कुछ घाटा हुआ जिस कारण पैसे देने में विलंब हुआ.

किट्टी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार .

पूनम का पति साहिल भी किट्टी का पैसा फाइनेंस और प्रॉपर्टी डीलिंग में लगाता था. जिसमें उसे कुछ घाटा हुआ. वहीं उसे विश्वास में लेकर पूनम ने कुछ पैसा ब्याज पर दिलवाने के लिए अनुरोध किया.

जिस पर शिकायकर्ता ने 17 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज पूनम को दिलवा दिया. पूनम द्वारा कुछ समय तक ब्याज का पैसा दिया गया लेकिन फिर पैसा देना बंद कर दिया. पैसे मांगने पर वो टालमटोल करने लगी.

इसके बाद वो दिल्ली भागकर चली गई. पुलिस द्वारा आरोपी पूनम के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर किट्टी संचालिका पूनम को कचहरी के पास से गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ेंः मोबाइल टावर से बैटरी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मास्टमाइंड फरार

थाना नगर कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि 2018 तक सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन पूनम पति साहिल द्वारा प्रॉपर्टी डीलिंग में लगाया हुआ पैसा वापस न मिलने पर किट्टी की देनदारी नहीं दे पाई. जिससे लोगों से बचने के लिए आरोपी पूनम कौर फरार होकर दिल्ली चली गई.

पूनम कौर के पति साहिल की दिल्ली में इलाज के दौरान 8 जून को मौत हो थी. आरोपी पूनम कौर द्वारा लोगों के करीब 2 करोड़ रुपए वापस देने हैं. पूनम कौर को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है और पुलिस द्वारा आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

Last Updated : Jun 13, 2019, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details