उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जांच समिति ने विधायक चैंपियन को 24 मई को बुलाया, नहीं आने पर एकतरफा होगी कार्रवाई - kunwar pranav singh champion

उत्तराखंड के बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल और कुंवर चैंपियन के बीच का विवाद अभी थमा नहीं है. बीजेपी द्वारा गठित की गई जांच कमेठी ने अब चैंपियन को 24 मई को पेश होने के आदेश दिए हैं.

जांच समिति के सामने 24 मई को पेश होंगे चैंपियन.

By

Published : May 20, 2019, 2:03 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल और विधायक चैंपियन के बीच का विवाद अभी थमा नहीं है. बीजेपी के दोनों विवादित विधायकों की जांच जारी है. बीजेपी द्वारा गठित की गई जांच कमेटी ने अब चैंपियन को 24 मई को पेश होने के आदेश दिए हैं. इससे पहले झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल समिति के सामने अपना पक्ष रख चुके हैं.

प्रदेश बीजेपी ने जांच समिति गठित कर दोनों विधायकों का पक्ष जानने के लिए प्रदेश कार्यालय में तलब किया था. पिछली पेशी में कुंवर प्रणव चैंपियन चुनाव प्रचार में व्यस्त होने का हवाला देते हुए समिति के आगे पेश नहीं हुए थे. हालांकि देशराज कर्णवाल समिति के आगे अपना पक्ष रख चुके हैं.

जांच समिति के सामने 24 मई को पेश होंगे चैंपियन.

पढ़ें:सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरा, ई-रिक्शा पर लादकर शव ले गए पोस्टमार्टम हाउस

वहीं, इस मामले में बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने कहा कि जांच कमेटी ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को 24 तारीख को पेश होने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस बार भी कुंवर चैंपियन समिति के सामने अपना पक्ष रखने नहीं पहुंचे तो कार्रवाई एक तरफा हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details