उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'महारानी' के नामांकन में 'चौकीदार' के रंग में रंगे नजर आए CM और बीजेपी कार्यकर्ता - चौकीदार की पट्टी

पीएम मोदी के मैं भी चौकीदार अभियान का जलवा इन दिनों पूरे देश में देखने को मिल रहा है.सोशल मीडिया, रैलियों, सभाओं में सभी जगह बीजेपी के कार्यकर्ता पूरे जोर शोर से इसके प्रचार प्रसार में लगे हैं.

'चौकीदार' के रंग में रगे नजर आए कार्यकर्ता

By

Published : Mar 22, 2019, 11:05 PM IST

देहरादून: बीजेपी हाईकमान ने जैसे से ही प्रदेश में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम तय किये उसके दूसरे ही दिन नामांकन पत्र भरने का दौर भी शुरू हो गया. गुरुवार को टिहरी से निवर्तमान सांसद माला राज्य लक्ष्मी नामांकन करने पहुंची. माला राज्य लक्ष्मी की नामांकन रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर 'चौकीदार' का जुनून सर चढ़ कर बोला. नामांकन के दौरान सभी कार्यकर्ता अपने हाथ और सर पर चौकीदार की पट्टी पहने नजर आये.

'चौकीदार' के रंग में रगे नजर आए कार्यकर्ता


पीएम मोदी के मैं भी चौकीदार अभियान का जलवा इन दिनों पूरे देश में देखने को मिल रहा है.सोशल मीडिया, रैलियों, सभाओं में सभी जगह बीजेपी के कार्यकर्ता पूरे जोर शोर से इसके प्रचार प्रसार में लगे हैं. इसका ताजा नजारा आज राजधानी देहरादून में देखने को मिला, जब माला राज्यलक्ष्मी शाह के नामांकन में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता हाथ और सिर पर चौकीदार की पट्टी बांधे नजर आये. कार्यकर्ता तो कार्यकर्ता यहां तक सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी खुद को इससे दूर नहीं रख सके. उन्होंने भी सिर पर चौकीदार की पट्टी बांधी. इस पूरे घटनाक्रम से माला राज्यलक्ष्मी शाह बचती नजर आई.


पत्रकारों से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि देश के पीएम से लेकर हर कोई मंत्री और विधायक चौकीदार की तरह देश और समाज की सेवा में लगे हैं. सीएम मे कहा कि हमें डंके की चोट पर कहना चाहिए कि ये हमारी जिम्मेदारी है. इस दौरान सीएम ने कहा कि किसी हक पर डाका नहीं पड़ना चाहिए.ये हम सबकी जिम्मेदारी है और अगर कोई ऐसा करता है तो हमें चौकीदार की भूमिका में खड़ा होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details