देहरादून: हरिद्वार और टिहरी जिले में दो मरीजों में डेंगू (टाइगर मासक्यूटो) की पुष्टि होने के बाद देहरादून में अलर्ट जारी कर दिया गया है. शहर के सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, सीएमओ डॉ. एसके गुप्ता ने कहा कि शहर के सभी अस्पतालों को डेंगू के मरीजों के लिए अलग से एक आइसोलेशन वार्ड बनाने को भी कहा गया है.
देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके गुप्ता ने कहा कि सभी अस्पतालों के डॉक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी मरीज में अगर बुखार के लक्षण पाए जाते हैं तो उस मरीज का तुरंत डेंगू का टेस्ट भी किया जाए. साथ ही सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को इमरजेंसी की दशा में आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं.