देहरादून:कुमाऊं में भाबर की लाइफ लाइन के तौर पर जाने जाने वाले जमरानी बांध परियोजना का मुद्दा बुधवार को लोकसभा में सुनाई दिया. नैनीताल-उधमसिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में परियोजना को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट में शामिल करने को लेकर सदन में ये मुद्दा उठाया. हालांकि, केंद्रीय जल आयोग से मंजूरी के बाद परियोजना का रास्ता साफ हो चुका है लेकिन बजट की समस्याओं के चलते आज भी इस परियोजना पर काम नहीं हो पाया है.
कुमाऊं के भाबर में पेयजल समस्या के लिए महत्वपूर्ण माना जाने वाला जमरानी बांध परियोजना का मुद्दा बुधवार को लोकसभा में गूंजा. नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने बांध के मुद्दे को उठाते हुए केंद्र सरकार से परियोजना को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट में शामिल करने की मांग की. दरअसल, जमरानी बांध का मुद्दा साल 1974 से फंसा हुआ है. जानकारी के अनुसार परियोजना को स्वीकृत कराए जाने के दौरान इसकी लागत महज 61.25 करोड़ रुपए थी. केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की आपत्तियों और उत्तर प्रदेश से जल बंटवारे को लेकर विवाद के चलते आज तक इस परियोजना पर काम शुरू नहीं हो पाया है.