देहरादून:उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया संपन्न होते ही निर्वाचन आयोग और प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट हुआ है. कार्मिकों को 30 अप्रैल से मतगणना का प्रशिक्षण दिया जाएगा. हालांकि अभी मतगणना में काफी समय है. मतगणना के दौरान किसी तरह की कोई चुक हो इसलिए प्रशासन समय से अपनी तैयारियां करने में लगा हुआ.
पढ़ें-चैंपियन Vs कर्णवाल: जांच के लिए बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी, अजय भट्ट बोले- होगी सख्त कार्रवाई
इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से स्ट्रांग रूम में अब 68 प्रभारी अधिकारियों की ड्यूटी भी तय की गई है. साथ ही 68 कार्मिकों को भी स्ट्रांग रूम में 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं. देहरादून जिले की सभी 10 विधानसभाओं के लिए मतगणना होनी है.
एसए मुरुगेशन, जिलाधिकारी देहरादून 1 मई से 23 मई तक 68 अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. सभी 68 प्रभारी अधिकारी 8-8 घंटे की शिफ्ट से 24 घंटे स्ट्रांग रूम में तैनात रहेंगे. प्रभारी अधिकारियों की मदद के लिए एक कार्मिक को भी लगाया गया है. इस तरह से कुल 68 कार्मिक भी स्ट्रांग रूम की ड्यूटी में 1 मई से 23 मई तक तैनात रहेंगे. इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को समय अनुसार स्ट्रांग रूम में अपनी उपस्थिति दर्ज करने और रिलीवर के आने पर ही स्ट्रांग रूम नहीं छोड़ने के आदेश दिए हैं.
पढ़ें-विधायक कर्णवाल और चैंपियन के पुराने विवाद मामले पर कोर्ट सख्त, आईजी गढ़वाल से जांच रिपोर्ट की तलब
निर्वाचन आयोग की तरफ से मतगणना को बेहद सुरक्षित रखने और मतगणना के दौरान नियमों का पालन करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों की तरफ से जिले के सभी कार्मिकों को इसके मद्देनजर निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है. इसी के मद्देनजर देहरादून जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन ने भी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को नियमों के अनुसार काम करने और कुल 68 अधिकारियों को ड्यूटी में तैनात रहने के आदेश दिए हैं.