बागेश्वर/काशीपुर:सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने 'अग्निपथ' योजना की घोषणा की है. जिसके तहत युवाओं की सिर्फ 4 साल के लिए सेना में बहाली की जाएगी. अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से ही देशभर के युवा केंद्र सरकार के विरोध में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में बागेश्वर और काशीपुर में युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान युवाओं ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन भेजकर आर्मी परीक्षा जल्द करवाने और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है.
बागेश्वर में युवाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लाकर युवाओं के भविष्य को अंधकारमय करने का कार्य कर रही है. जिस उम्र में युवाओं को रोजगार करना चाहिए, इस योजना के तहत उस उम्र में युवाओं को घर भेज दिया जाएगा. इस योजना से सेना की साख पर भी असर पड़ेगा.
बागेश्वर में योजना का विरोध ये भी पढ़ें:Protest against Agnipath: उत्तराखंड में योजना का विरोध, पिथौरागढ़-खटीमा में चक्का जाम
युवाओं ने कहा कि दो वर्ष पूर्व सेना की फिजिकल और मेडिकल की परीक्षा के बाद वे परीक्षा का इंतजार कर रहे थे. अब सरकार ने नई योजना लाकर उस परीक्षा को निरस्त कर दिया है. उन्होंने कहा सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. जिसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. युवाओं ने जल्द लिखित परीक्षा कराने की मांग की. इसके साथ ही अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
वहीं, काशीपुर में भी युवाओं ने केंद्र सरकार ने 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ विरोध जताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र सरकार से तत्काल इस योजना को समाप्त करने की मांग की. इस दौरान काशीपुर में उप जिलाधिकारी कार्यालय पर दर्जनों की संख्या में एकत्र हुए युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सेना की भर्ती की तैयारी कर रहे इन युवाओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार अपने इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो युवा आंदोलन और उग्र करेंगे. उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को दिए ज्ञापन में इन युवकों ने पुरानी भर्ती प्रक्रिया को फिर से लागू करने और पिछली भर्ती की परीक्षा तुरंत करवाने की मांग भी की है.