उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कपकोट में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत - Bageshwar Kapkot Tehsil Bhanar

कपकोट क्षेत्र के भनार (Bageshwar Kapkot Tehsil Bhanar) में आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई. वहीं मृतक का नाम हेमंत राठौर (28) पुत्र राम सिंह राठौर बताया जा रहा है. बता दें कि जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र में बीती दिन भारी बारिश (Heavy rain in Bageshwar Kapkot) होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. भारी बारिश से कपकोट ब्लॉक का अशो में स्थापित उपकेंद्र ANM सेंटर पूरी तरह ध्वस्त हो गया.

Kapkot Bageshwar
आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

By

Published : Jun 30, 2022, 8:31 AM IST

Updated : Jun 30, 2022, 2:19 PM IST

बागेश्वर:जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भूस्खलन से कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कपकोट क्षेत्र के भनार (Bageshwar Kapkot Tehsil Bhanar) में आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई. वहीं मृतक का नाम हेमंत राठौर (28) पुत्र राम सिंह राठौर बताया जा रहा है.

एसडीआरएफ टीम ने युवक के शव को कपकोट अस्पताल पहुंचाया. वहीं कपकोट बागेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 24 ग्रामीण सड़कें बाधित हैं. जिस वजह से ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह जिले से कटा हुआ है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में आठ पैदल पुल भी ध्वस्त हो गए हैं. बारिश से सरयू नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. भारी बारिश से क्षेत्र में संचार सेवा भी बाधित है. कई जगह पानी की लाइनें भी ध्वस्त हो गए हैं. वहीं रीमा क्षेत्र में दो मकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है. साथ ही रीमा में दो जानवर भूस्खलन की चपेट मे आकर मलबे में दब गए. कपकोट के शिखर मंदिर में नगला पंतनगर से दर्शन करने आए लोगों में से एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी.

बागेश्वर में आफत की बारिश.
पढ़ें- केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक यात्री की मौत, तीन घायलआपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि सरयू नदी के उफान से नदी से लगे क्षेत्रों में भी नुकसान हुआ है. जगह-जगह मलबा गिरने से पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है, उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली की लाइन को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं दो आवासीय घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. एक युवक की रात में शिखर मंदिर में मौत की खबर भी सामने आई है. आकाशीय बिजली गिरने से मौत की बात कही जा रही है, युवक की पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा.पढ़ें- बागेश्वर में बारिश का कहर, कपकोट में ANM सेंटर ध्वस्त, जिले की 25 सड़कें बंदबागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र में बीती दिन भारी बारिश (Heavy rain in Bageshwar Kapkot) होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. भारी बारिश से कपकोट ब्लॉक का अशो में स्थापित उपकेंद्र ANM सेंटर पूरी तरह ध्वस्त हो गया. वहीं बीते दिन भारी बारिश से बेरीनाग के पांखू में एक व्यापारी उफनते नाले में बह गया.
Last Updated : Jun 30, 2022, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details