बागेश्वरःबेरोजगारी को लेकर यूथ कांग्रेस ने तहसील परिसर में जमकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी पर नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइम्प्लायड (NRU) लाने की मांग की. साथ ही सरकार से बेरोजगारी के तथ्यात्मक आंकड़े दिखाने और बेरोजगारी को दूर करने को कहा.
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर ने कहा कि देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. जिससे युवा परेशान हैं. साल 2014 में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताया था, लेकिन देश में 10 हजार किसान और 13 हजार युवा खुदकुशी कर चुके हैं. देश की जीडीपी भी गिर रही है. आलम ये है कि देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हो गई है, लेकिन सरकार पकौड़ा तलने की बात कर रही है. वहीं, उन्होंने बेरोजगारों को जल्द से जल्द रोजगार देने की मांग की.