बागेश्वर: मालता ढूंगा क्षेत्र में एक बुजुर्ग खेत में काम कर रहा था, इसी दौरान जंगली सुअर ने उसपर हमला कर दिया. ग्रामीणों के शोर मचाने और कुत्ते के भौंकने से सुअर वापस जंगल की ओर भाग गया, जिससे घायल व्यक्ति की जान बची. आनन-फानन में गंभीर हालत में घायल को अस्पताल ले जाया गया.
बताया जा रहा है कि कुशाल सिंह बकरियों के साथ खेत में काम कर रहे थे, इसी बीच अचानक उन पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गांव के लोगों ने शोर मचाकर वहां से सुअर को भगाया. इसके बाद ग्रामीण घायल को जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने बताया कि बुजुर्ग को काफी गंभीर चोटें आई हैं, उनका इलाज चल रहा है.