उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर के चेतन और गौरव बने सैन्य अधिकारी, क्षेत्र में खुशी की लहर - Chetan Bora of Bageshwar became military officer

देहरादून आईएमए पासिंग आउट परेड में बागेश्वर जिले के दो युवक चेतन बोरा और गौरव लोहनी सैन्य अधिकारी बने. वहीं, दोनों की इस सफलता पर परिवार सहित पूरे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है.

Dehradun IMA Passing Out Parade
चेतन और गौरव बने सैन्य अधिकारी

By

Published : Dec 12, 2021, 6:42 PM IST

बागेश्वर: शनिवार को देहरादून में हुई भारतीय सैन्य अकादमी पासिंग आउट परेड के बाद जोशीगांव (मंडलसेरा) निवासी चेतन बोरा और पांडेखोला (नुमाइशखेत) निवासी गौरव लोहनी सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं. युवाओं की उपलब्धि पर परिजनों और जिलावासियों ने खुशी जताई है.

चेतन बोरा का चयन असम राइफल्स में हुआ है. वह दो जनवरी को तिनसुखिया (असम) में नियुक्ति देंगे. चेतन ने प्रांरभिक शिक्षा महर्षि विद्या म‌ंदिर और इंटरमीडिएट की शिक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से प्राप्त की. बचपन से ही सेना में जाने के इच्छुक चेतन पढ़ाई में भी होनहार थे. उन्होंने सीबीएसई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया था.

ये भी पढ़ें:भारत-चीन सीमा पर स्थित पिथौरागढ़ के 59 गांव खाली, इस वजह से लोग कर रहे पलायन

चेतन के पिता राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राजेंद्र बोरा और माता गृहणी तारा बोरा को अपने पुत्र की सफलता पर बेहद गर्व है. पिता ने बताया कि चेतन ने अपनी सफलता से उनकी शिक्षा-दीक्षा और पालन-पोषण को सार्थक कर दिखाया है. चेतन की उपलब्धि पर क्षेत्र वासियों ने खुशी जताई है.

वहीं, पांडेखोला निवासी गौरव लोहनी की प्रांरभिक और माध्यमिक शिक्षा नेशनल मिशन इंटर कॉलेज बागेश्वर से हुई है. जिसके बाद वह उच्च ‌शिक्षा के लिए हल्द्वानी चले गए थे. पढ़ाई के दौरान उनका चयन एनडीए में हो गया. तीन वर्ष के प्रशिक्षण के बाद वह शनिवार को वह सेना में लेफ्टिनेंट बने.

उनके पिता ओम प्रकाश लोहनी पुरोहिती का कार्य करते हैं, जबकि मां बिमला लोहनी गृहणी हैं. गौरव ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और कठिन मेहनत को दिया है. उनकी सफलता पर परिवार सहित क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details