बागेश्वरः कपकोट में नदी में नहाने गए दो सगे भाई नदी में बह गए. एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि, दूसरे की तलाश जारी है. बच्चे का शव घटना स्थल से 500 मीटर दूरी पर मिला है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
बागेश्वर के कपकोट के हाइडिल के पास सुबह 11.30 बजे नदी दो सगे भाई 10 वर्षीय मोहित और 7 वर्षीय सुमित नदी में सरयू नदी में नहाने गए. इस बीच दोनों भाई नदी के तेज बहाव में गए. घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो नदी के पास भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना आपदा विभाग, एडीआरएफ और पुलिस को दी गई.