उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वरः सरयू नदी में बहे दो भाई, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी - सरयू नदी में नहाने गए दो सगे भाई बहे

कपकोट में सरयू नदी में 2 सगे भाई बह गए. एसडीआरएफ की टीम ने 10 वर्षीय मोहित का शव बरामद कर लिया है. दूसरे बच्चे की तलाश जारी है.

bageshwer
बागेश्वर

By

Published : Sep 26, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 8:33 PM IST

बागेश्वरः कपकोट में नदी में नहाने गए दो सगे भाई नदी में बह गए. एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि, दूसरे की तलाश जारी है. बच्चे का शव घटना स्थल से 500 मीटर दूरी पर मिला है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

बागेश्वर के कपकोट के हाइडिल के पास सुबह 11.30 बजे नदी दो सगे भाई 10 वर्षीय मोहित और 7 वर्षीय सुमित नदी में सरयू नदी में नहाने गए. इस बीच दोनों भाई नदी के तेज बहाव में गए. घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो नदी के पास भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना आपदा विभाग, एडीआरएफ और पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़ेंः लड़की को फोन पर करता था परेशान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मौके पर पहुंची टीम ने सरयू नदी में खोजबीन शुरू की. सरयू नदी को कपकोट से लेकर बागेश्वर तक खंगाला जाने लगा. करीब एक बजे एसडीआरएफ की टीम को मोहित का शव घटना स्थल से 500 मीटर की दूरी पर मिला. जबकि सुमित की तलाश जारी है. जानकारी के तहत घटना के वक्त घर में सिर्फ दादी मौजूद थीं.

Last Updated : Sep 26, 2021, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details