बागेश्वर:बीते दिनों एक दुकान में हुए मोबाइल चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल ने बताया कि 3 नाबालिगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मौके पर आरोपियों के पास से आठ मोबाइल भी बरामद हुआ है.
एसपी रचिता जुयाल ने बताया कि बीते एक मार्च को गोलना गांव के रविंद्र सिंह शाही ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें बताया था कि उसकी ट्रॉमा सेंटर के पास दुकान है. 29 फरवरी की रात दुकान का ताला तोड़कर 10 मोबाइल चोरी हो गए. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले की जांच एसआई खष्टी देवी को सौंपी गई. साथ ही तीन पुलिस टीमें गठित की गई.
मोबाइल चोरी के मामले में तीन किशोर हिरासत में. ये भी पढ़ेंःलक्सर में जमानत पर जेल से बाहर आया बदमाश आखिर करने क्या जा रहा था, पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ धराया
कोतवाल डीआर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम बनाई गई. टीम ने घटनास्थल का जायजा लेकर सघन जांच के बाद दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. घटना को अंजाम देने वाले तीन नाबालिगों को मंडलसेरा झूला पुल के पास से चोरी के आठ मोबाइलों के साथ दबोच लिया.
फोन की ख्वाहिश पूरी करने के लिए की चोरी
पूछताछ में किशोरों ने बताया कि वे रोजाना दुकान के आस-पास बैठते थे. उनके पास मोबाइल फोन नहीं थे. इसी लालच में उन्होंने 3 दिन पहले दुकान की रेकी की. इसके बाद दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल फोन चोरी कर लिए. युवकों ने चोरी करने से पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को कपड़े से ढक दिया. वहीं, किशोर पुलिस के सामने गिड़गिड़ा कर छोड़ देने की गुहार लगाते रहे.