उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आश्वासन के बाद भी कॉलेज में नहीं हुई शिक्षकों की तैनाती, छात्रों का चढ़ा पारा - अखिल भारती विद्यार्थी परिषद

राजकीय महाविद्यालय बागेश्वर में लम्बे समय से शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं. जिसको लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है.साथ ही शिक्षक नहीं होने से छात्रों में भारी आक्रोश है.

छात्रों ने हंगामा किया

By

Published : Aug 3, 2019, 8:04 AM IST

बागेश्वर: नगर के राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है. छात्र संगठन एनएसयूआई ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक कर विरोध जताया. वहीं रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को लेकर एवीबीपी ने क्रमिक अनशन शुरू किया.

राजकीय महाविद्यालय बागेश्वर में लम्बे समय से शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश पर PCS मनीष बिष्ट नौकरी से बर्खास्त

गौर है कि राजकीय महाविद्यालय बागेश्वर में लम्बे समय से शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं. जिसको लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है.साथ ही शिक्षक नहीं होने से छात्रों में काफी आक्रोश है. शिक्षकों की मांग को लेकर एनएसयूआई ने प्रदर्शन कर आंदोलन की शुरुआत की . वहीं, अखिल भारती विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार से कॉलेज में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. वहीं, दोनों संगठनों ने शिक्षा मंत्री को निशाने में लेकर जल्द से जल्द शिक्षकों की व्यवस्था करने की मांग की है.

बता दें कि छात्र नेताओं ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही शिक्षा मंत्री ने कहा था कि 1 अगस्त तक सभी कॉलेजों मे रिक्त पड़े पदों को भर लिया जाएगा. लेकिन आश्वासन के बाद भी कॉलेज में एक भी शिक्षक नही पहुंचा. छात्र नेताओं कहा कि शिक्षकों के पद नहीं भरे जाने की वजह से छात्रों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जल्द मांगो पूरी न हुई तो वे उग्र आंदोलन को विवश होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details