उत्तराखंड

uttarakhand

बागेश्वर में लॉकडाउन के दूसरे दिन एसपी ने अपनाया कड़ा रुख, कई वाहनों के काटे चालान

By

Published : Mar 24, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 7:32 PM IST

बागेश्वर में लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए कई वाहनों के चालान किए. इस दौराम एसपी रचिता जुयाल ने पैदल मार्च कर बाजार का निरीक्षण किया.

bageshwar
बागेश्वर में लॉक डाउन

बागेश्वर: लॉकडाउन के दूसरे दिन बागेश्वर में पुलिस ने कड़ा रुख नजर आया. पुलिस टीम ने कई वाहनों के चालान किए. इस दौरान एसपी रचिता जुयाल ने पूरे बाजार का जायजा लिया. उन्होंने बेवजह बाजार में घूम रहे लोगों और वाहनों के चालान कर जमकर फटकार लगाई. वहीं 10 बजे के बाद खुली दो दुकानों के खिलाफ भी 188 के तहत मामला दर्ज किया.

बागेश्वर में लॉक डाउन

एसपी रचिता जुयाल ने कहा कि सभी दुकानदारों को बार-बार बताया गया है कि 10 बजे के बाद दुकानें नहीं खोलनी हैं. इसके बाद भी नगर में दो दुकानें खुली होने पर कार्रवाई की गई है. नगर में कई वाहन और लोग बेवजह घूमते मिले उनके खिलाफ भी चालान की गई. उन्होंने कहा कि धारा 144 का सभी पालन करें, अन्यथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-कोराना को लेकर अल्मोड़ा में प्रशासन का बड़ा कदम, बेस अस्पताल को बनाया कोरोना हॉस्पिटल

लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद बाजार में सन्नाटा नजर आ रहा है. हालांकि, 10 बजे तक घरेलू सामान खरीदने को लेकर बाजार में भीड़ नजर आई.

Last Updated : Mar 24, 2020, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details