उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेड क्रॉस सोसायटी ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल और हाइजीन किट - Bageshwar Blanket Distribution Program

रेड क्रॉस सोसायटी ने बागेश्वर जिले के तीन गांवों में जरुरतमंदों को कंबल और हाइजीन किट वितरण की. साथ ही लोगों को ओमीक्रॉन से बचाव के लिए जागरूक किया.

Red Cross Society distributed blankets to needy
रेड क्रॉस सोसायटी ने जरूरतमंदों को बाटे कंबल

By

Published : Jan 2, 2022, 5:18 PM IST

बागेश्वर: इन दिनों उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसको देखते हुए बागेश्वर जनपद में रेड क्रॉस सोसायटी जरूरतमंदों को कंबल बाट रहा है. इस क्रम में रेड क्रॉस सोसायटी ने तीन गांवों में 30 जरुरतमंदों को कंबल और हाइजीन किट वितरण की.

रेड क्रॉस सोसायटी के चैयरमैन संजय साह जगाती के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने कपकोट तहसील के लीली, गैनाड़ और डौ गांव में जरुरतमंदों को कंबल बांटे. सोसायटी की टीम ने शामा में कंबल वितरण किया. साथ ही लोगों को ओमीक्रॉन से बचाव के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रेरित किया.

ये भी पढ़ें:नैनीताल में तेज रफ्तार कार ने 10 लोगों को रौंदा, 2 की हालत गंभीर

संजय साह जगाती ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी जरुरतमंदों को लगातार कंबल वितरण कर रही है. अब तक जिले में ढाई सौ जरुरतमंद परिवारों को कंबल और हाइजीन किट बांट चुकी है. ठंड के पूरे सीजन में यह अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details