बागेश्वर: कोरोना वायरस से बचाव के उपकरणों के साथ रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र में बसे दर्जनों गांवों में पहुंची. उन्होंने ग्राम प्रधानों को कोरोना वायरस की जांच और बचाव के उपकरण दिये. ताकि इन उपकरणों की मदद से गांव के लोगों की जांच की जा सके और समय पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध हो सके.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर में बैलों का काम करने को मजबूर महिलाएं, कंधे पर हल रखकर जोत रहीं खेत
कोरोना की दूसरी लहर में बागेश्वर जिले की रेडक्रॉस सोसाइटी के स्वयंसेवी अभी तक12 हजार से ज्यादा मेडिकल उपकरण बांट चुके हैं. रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम ने शहरी क्षेत्रों के अलावा मल्ला दानपुर के रामगंगा घाटी में बसे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बसे गोगिना, कीमू, रातिरकेठी, नामिक समेत 50 गांवों के 2000जरूरतमंद परिवारों में मेडिकल उपकरण वितरण किया. साथ ही कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं. रेडक्रॉस की इस मुहिम का सभी स्वागत कर रहे हैं.