बागेश्वर: नगर में शनिवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक पंचायत चुनावों के लिए मतदान होना है. वहीं, मतदान से ठीक एक दिन पहले मौसम में आए अचानक बदलाव ने प्रत्याशियों की पेशानी पर बल डाल दिए हैं. ऐसे में बारिश के चलते प्रत्याशियों को मत प्रतिशत कम होने का डर सताने लगा है.
बता दें कि बागेश्वर में हो रही बारिश ने पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की चिंता बड़ा दी है. शुक्रवार को दोपहर तक तेज धूप थी. देखते ही देखते मौसम ने अचानक करवट बदल ली और तेज बारिश शुरू हो गई. वहीं, शनिवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक पंचायत चुनावों के लिए मतदान होना है. ऐसे में मौसम में आये अचानक बदलाव ने उम्मीदवारों को पशोपेश में डाल दिया है. अगर मौसम का मिजाज इसी तरह रहा तो कहीं न कहीं इसका असर मत प्रतिशत पर भी पड़ेगा, जिससे प्रत्याशियों के चुनाव का समीकरण भी बिगड़ सकता है.