उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, बागेश्वर जिले में कई चोरियों को दे चुका था अंजाम

जिले की अलग-अलग तहसीलों के कस्बों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बागेश्वर जिले में पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर

By

Published : Aug 1, 2019, 2:20 PM IST

बागेश्वरः जिले की अलग-अलग तहसीलों के कस्बों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बागेश्वर, बिलौना वार्ड निवासी पंकज पांडे के रूप में हुई है.

बागेश्वर जिले में पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर

पुलिस के अनुसार पंकज शातिर किस्म का चोर है जो कभी मोबाइल फोन भी इस्तेमाल नहीं करता. ये चोर बागेश्वर शहर, गरुड़ और कपकोट में चोरियों को अंजाम देता था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार किया.

कोतवाल तिलक वर्मा ने बताया कि आरोपी ने कुछ समय पहले पौड़ीधार में दुकान तोड़कर लैपटॉप और 15 हजार रुपये नकद उड़ा लिए थे. इसके अलावा कपकोट के गोलना में स्टोन क्रसर से 20 हजार की रकम पर हाथ साफ़ कर लिया था और गरुड़ में एक घर से एलइडी टीवी चोरी किया था.

इसे भी पढ़ेंः तीन तलाक विधेयक बना कानून, राष्‍ट्रपति कोविंद ने दी मंजूरी

पुलिस को इस शातिर चोर की काफी दिनों से तलाश थी. उसके घर से तलाशी लेने पर लैपटॉप, टीवी, पेन ड्राइव और 3 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं. बरामद सामान करीब 50 हजार रुपये का बताया जा रहा है. चोरी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details