उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्मैक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक, गिरफ्तार - Bageshwar Smack News

बागेश्वर में पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से 2.68 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है. साथ ही आरोपी के एनडीपीएस अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

bageswar
स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 13, 2021, 7:37 AM IST

बागेश्वर: जनपद में पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से 2.68 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है. साथ ही आरोपी के एनडीपीएस अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि पुलिस ने एआरटीओ कार्यालय बिलौना से करीब एक किमी आगे एक युवक संदिग्ध दिखाई दिया. वहीं तलाशी के दौरान युवक मनोज सिंह घनौला (25) निवासी बिलौना के पास से 2.68 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोतवाली लाई.

पढ़ें:गैरसैंण कमिश्नरी फैसले को वापस ले सरकार: इंदिरा हृदयेश

जिसके बाद युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. टीम में एसआई कैलाश सिंह बिष्ट, आरक्षी आनंद सिंह, आरक्षी राकेश भट्ट शामिल थे. उन्होंने कहा कि उनका नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details