उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस पर व्यवसायी के साथ मारपीट करने का आरोप, सभासदों और व्यापारियों ने खोला मोर्चा - people demanded to arrest bageshwar police

बागेश्वर पुलिस का स्थानीय व्यवसायी के साथ मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ था. वहीं वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद व्यापार मंडल और स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

बागेश्वर पुलिस की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन.

By

Published : Sep 19, 2019, 12:14 PM IST

बागेश्वर:पुलिसकर्मियों पर युवा व्यवसायी राजू पांडेय और उनके भाइयों का उत्पीड़न करने का आरोप है. इसे लेकर नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों ने भी मोर्चा खोल दिया है. नगर पालिका कर्मियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

दरअसल, कुछ दिन पहले बागेश्वर पुलिस का स्थानीय व्यवसायी के साथ मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ था. वहीं वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद व्यापार मंडल और स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिला. पीड़ित व्यापारी राजू पांडेय की पत्नी बबीता पांडेय नारायण देव वॉर्ड की सभासद भी हैं. इसलिए अब नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल के नेतृत्व में पालिका के सभी 11 सभासदों ने भी पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

बागेश्वर पुलिस की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन.

पढ़ें-नए एमवी एक्ट के तहत प्रशासनिक अधिकारियों से वसूला जाएगा दोगुना जुर्माना

इसी क्रम में बुधवार को स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी रंजना राजगुरू को ज्ञापन सौंपा और मामले की जानकारी दी. साथ ही पुलिस पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए दोनों भाइयों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे को वापस लेने की मांग भी की.

वहीं, मामले को लेकर डीएम रंजना राजगुरू ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि अगर जांच से पीड़ित पक्ष सन्तुष्ट नहीं होगा तो मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details