उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नदी किनारे मिला नवजात का शव, पुलिस जांच में जुटी - नवजात बच्ची का शव मिला

बागेश्वर में सरयू नदी के किनारे नवजात बच्ची का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

Bageshwar
बागेश्वर

By

Published : Jul 25, 2021, 9:09 PM IST

बागेश्वरःविकास भवन के समीप सरयू नदी में बनी पेड़ियों पर एक नवजात बच्ची का शव मिला है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को शव की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

एक तरफ ओलंपिक में मीराबाई चानू और प्रिया मलिक जैसी बेटियां मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ी रही हैं, तो दूसरी तरफ बागेश्वर में मनवता को शर्मसार करती घटना सामने आई है. यहां विकास भवन के समीप सरयू नदी के पेड़ियों पर एक नवजात बच्ची का शव मिला. नवजात शव मिलने की सूचना इलाके में आग की तरह फैली. जिसके बाद मौके पर कुछ ही मिनटों पर भारी भीड़ जुट गई.

ये भी पढ़ेंःधार्मिक स्थलों पर 'मर्यादा' तोड़ना पड़ा भारी, 40 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. कोतवाल डीआर वर्मा का कहना है कि शव एक नवजात कन्या का है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details