बागेश्वर:73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट्स ने बागेश्वर जिले के शहीद नायक नारायण और शहीद राइफलमैन नंदन के परिजनों को शौर्य स्मृति (पट्टिका) भेंट की. इस पट्टिका पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हस्ताक्षर किए हैं. वीरता पुरस्कार विजेताओं के परिवारों को उनके गांवों और गृहनगर में ये शौर्य स्मृति (पट्टिका) दी जा रही है.
बागेश्वर में एनसीसी की 81 उत्तराखंड बटालियन के लेफ्टिनेंट कर्नल रविंद्र भंडारी ने राष्ट्र की ओर से नायक नारायण और राइफलमैन नंदन के परिवारों को ये पट्टिकाएं सौंपीं. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को 73 वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र की रक्षा में शहीद हुए जवानों के सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करने के लिए एनसीसी ने 'शहीदों को शत शत नमन' का एक राष्ट्रव्यापी प्रमुख कार्यक्रम शुरू किया है. देशभर में करीब 5,000 शहीद नायकों के परिजनों (एनओके) को प्रस्तुत किया जाएगा. यह कार्यक्रम 15 अगस्त तक चलेगा.
इस अवधि के दौरान एनसीसी कैडेट, एनसीसी अधिकारियों और राज्य निदेशालयों के स्थायी प्रशिक्षक के साथ उन सभी 26,466 शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे, जिनके नाम राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर अंकित किए गए थे.