बागेश्वर: राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने सीएचसी बैजनाथ में आक्सीजन प्लांट लगाने को दिए 35 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है. अब गरूड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में शीघ्र ही आक्सीजन प्लांट लगेगा.
प्रदीप टम्टा ने बताया कि पहले यह राशि जिला अस्पताल के लिए दी थी, मगर जिला अस्पताल में अन्य जगहों से ऑक्सीजन प्लांट लगा दिया गया. इसलिए अब इस धनराशि से बैजनाथ सीएचसी में आक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा.