बागेश्वर: नगर में एक मात्र अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने के बाद लोगोंं की भीड़ उमड़ पड़ी. बेकाबू भीड़ दुकान के अंदर जा घुसी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां खूब उड़ी. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सीओ के नेतृत्व में पुलिस बल ने हल्के बल का प्रयोग किया. इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हुए. वहीं, पुलिस ने चालान करना शुरू किया तो तब जाकर लोग लाइन में खड़े हुए.
लॉकडाउन के तीसरे चरण में मिली छूट के बाद पहले दिन नगर क्षेत्र में शराब की दुकान के खुलने से पहले ही दुकान के बाहर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान पुलिस ने लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की, लेकिन बेकाबू भीड़ शराब लेने की होड़ में दुकान के भीतर घुस गई. जिसके बाद सीओ महेश चंद्र जोशी ने मोर्चा संभाला. बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को तैयार नहीं हुए. जिस पर पुलिस ने लोगों का चालान करना शुरू किया. तब जाकर भीड़ नियंत्रित हुई. जिसके बाद सड़क पर शराब लेने के लिए लंबी लाइन लग गई.